झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के सीपरी बाजार में सोमवार शाम एक बेहद दर्दनाक घटना घटी, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पंचवटी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला अपने दो छोटे नातियों को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पर जा बैठी। वहां मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं मानी। तभी ट्रेन आ गई और एक युवक ने तेजी दिखाते हुए बच्चों को किसी तरह पटरी से हटा लिया, लेकिन महिला खुद ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान माधुरी (49) के रूप में हुई है, जो कोतवाली इलाके के अली गोल मोहल्ले में रहती थीं। उनके बेटे दीपक पर आरोप है कि वह लंबे समय से शराब के नशे का आदी है और इसी वजह से उसकी पत्नी तीन बच्चों को छोड़कर सालों पहले घर से चली गई थी। बच्चों की परवरिश माधुरी ही कर रही थीं। पड़ोसियों के मुताबिक दीपक अक्सर अपनी मां से भी झगड़ता रहता था। सोमवार को भी मां-बेटे में जमकर बहस हुई थी।
इस झगड़े से आहत होकर माधुरी अपने दो नातियों – अंशिका (3 साल) और दिव्यांश (2 साल) – को लेकर सीधे रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचीं। जब लोग उन्हें वहां से हटाने लगे, तो उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। इतने में अचानक ट्रेन आ गई। एक युवक ने जान जोखिम में डालकर दोनों बच्चों को बचा लिया, लेकिन माधुरी की जान नहीं बच सकी। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है जो घरेलू विवाद की वजह से हुआ है। पुलिस ने बच्चों को उनके पिता दीपक के सुपुर्द कर दिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने इलाके में गम का माहौल पैदा कर दिया है।